जल संसाधन विभाग व विद्युत कम्पनी के अधिकारी नहरों का संयुक्त निरीक्षण करें, कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिये निर्देश

त्रिमूर्ति न्यूज दीपक यादव
0
जल संसाधन विभाग व विद्युत कम्पनी के अधिकारी नहरों का संयुक्त निरीक्षण करें

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिये निर्देश
हरदा-
इन दिनों ग्रीष्मकालीन मूंग की नहरों के माध्यम से सिंचाई जारी है। किसानों को नहरों के माध्यम से सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके, इसके लिये विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी सुचारू ढंग से की जाए। नहरों से सिंचाई के दौरान जल संसाधन के नहर विभाग और विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी नहरों के आसपास के क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री डी.के. सिंह, महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी श्री अनूप सक्सेना, उप महाप्रबन्धक श्री आर.के. अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि जल संसाधन व विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि केवल पात्र किसान ही नहर से सिंचाई सुविधा का लाभ ले सकें। उन्होने कहा कि जिन्होने विधिवत विद्युत कनेक्शन लिया है, वे किसान ही विद्युत पम्प के माध्यम से नहर का पानी सिंचाई के लिये ले सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि पिछले निरीक्षण के दौरान यह देखा गया था कि किसान बिना विद्युत कनेक्शन लिये अवैध रूप से पम्पों के माध्यम से नहरों का पानी सिंचाई के लिये ले रहे थे। इस तरह की गतिविधियों पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जाये। उन्होने कहा कि नहरों से सिंचाई के दौरान विद्युत वितरण कम्पनी और जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top