26 मार्च को तवा बांध से मूंग सिंचाई हेतु हरदा एवं नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा अंतर्गत मकडाई, रायगढ़ नहरों हेतु मुख्य नहर में छोडा जायेगा पानी

त्रिमूर्ति न्यूज दीपक यादव
0
26 मार्च  को तवा बांध से मूंग सिंचाई हेतु हरदा एवं नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा अंतर्गत मकडाई, रायगढ़ नहरों हेतु मुख्य नहर में छोडा जायेगा पानी

नर्मदापुरम

21 मार्च 2024 को संभागीय जल उपयोगिता समिति के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग डॉ पवन कुमार शर्मा द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मूंग फसल की सिंचाई हेतु बैठक ली गई, बैठक में हरदा एवं नर्मदापुरम के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम, मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, एवं समस्त कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम, एवं हरदा उपस्थित रहे। बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि जिला हरदा एवं जिला नर्मदापुरम के सिवनीमालवा अंतर्गत मकड़ाई एवं रायगढ़ नहरों में सतत जल प्रवाह के लिए तवा बांध से 26 मार्च 2024 को बायीं तट मुख्य नहर में पानी छोडा जाएगा, शेष नर्मदापुरम, इटारसी एवं सिवनीमालवा की नहरों में जिला जल उपयोगिता की समिति की बैठक में अनुमोदित निर्धारित क्षेत्रफल में सिंचाई करने के लिए दिनांक 30 मार्च 2024 को पानी छोडा जाएगा, इसी प्रकार तवा दायीं तट मुख्य नहर में सोहागपुर एवं पिपरिया अंतर्गत समस्त नहरों में दिनांक 05 अप्रैल 2024 को तवा बांध से जल का प्रवाह निर्धारित क्षेत्र में मूंग फसल की सिंचाई के लिए किया जाएगा। कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना द्वारा समस्त जन प्रतिनिधियों किसान संघों एवं जिले के समस्त कृषकों से अपील की है कि रबी फसल कटाई उपरांत नरवाई में आग न लगाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top